सोती हुई आँखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हमारा,
दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा,
आज की रात का यही है पैग़ाम हमारा।
मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ, इसलिए नहीं कि तुम्हारा चेहरा कैसा है बल्कि इसलिए कि तुम कैसे हो।
हर दिन तुम मेरे दिमाग़ में आने वाली पहली और आख़िरी चीज़ हो।
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!
जब भी मैं तुम्हे देखता हूँ तो मैं आश्चर्य में पड़ जाता हूँ कि मेरी किस्मत इतनी अच्छी कैसे हो सकती है।
ज़िन्दगीं में किसी का साथ काफ़ी है, हाथों में किसी का हाथ काफ़ी है, दूर हो या पास फ़र्क नहीं पड़ता प्यार का तो बस एहसास काफ़ी है।
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
तू मुझें मिले या ना मिले, मेरी तो बस यही दुआ है कि तुझें ज़माने की हर ख़ुशी मिले।
जिसके साथ आप हँस सकते हो उसके साथ पूरा दिन बिता सकते हो, लेकिन जिसके साथ आप रो सकते हो उसके साथ आप पूरी ज़िन्दगीं बिता सकते हो।
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की, पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।
आपका वक्त कितना भी बुरा क्यों ना हो, लेकिन सच्चा प्यार करनें वाला आपको कभी भी अकेला नहीं छोड़ सकता।
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत तुम चले आओ .. . . थोड़ा हम बदल जाते हैं .. थोड़ा तुम बदल जाओ
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि अगर वो आपको छोड़ के जाए भी तो किसी का ना हो पाए।
Love Shayari In Hindi For Boyfriend
सभी लड़के चाहते है कि उनकी गर्लफ्रैंड भी उन्हें उतना ही प्यार करें जितना वो उसे करते है। लेकिन अक्सर ये देखा गया है कि लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड से प्यार तो खूब करती है लेकिन वो इसे उनके आगे ज़ाहिर करने में कतराती है। अगर आप अपने प्यार का इज़हार अपने प्रेमी के आगे नहीं करेंगी तो उन्हें कैसे पता चलेगा कि आप उनसे कितना प्यार करती है?
इसीलिए दोस्तो आज यहाँ पर हम कुछ ऐसी ख़ास और चुनिंदा शायरियाँ और क़ोट्स खासतौर पर लड़कियों के लिए लेकर आये है जिनके द्वारा वो अपने बॉयफ्रेंड या पति को बता पाएंगी की वो उनसे कितना प्यार करती है। आप इन love shayari in english लव क़ोट्स इन हिंदी फ़ॉर बॉयफ्रेंड को ज़्यादा से ज्यादा लोगो के साथ फ़ेसबुक और व्हाट्सएप ओर शेयर करें।
कुछ भी कहो लेकिन एक बार धोखा खाने के बाद किसी पर यकीन करना मुश्किल होता है।
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो, मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ्जो को जोड़ने से पहले।
बहुत दर्द होता है यह सोचकर कि मुझे ऐसा, क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया।
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
तू मुझे मिले या ना मिले,मेरी तो बस यही दुआ है कि तुझे जमाने की हर खुशी मिले।
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
प्यार नही है तो बेशक इनकार कर दे, दूर हो जाओ लेकिन कभी किसी की फीलिंग्स के साथ टाइम पास मत करो।
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती।
आ जाओ किसी रोज़ तुम तो तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ !
साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ !
चाहकर भी मुझे कोई छू ना सके मुझे कोई इस तरह !
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ !
उदास हूँ पर, तुझसे नाराज नही तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही।
हर लड़की एक ऐसा लड़का चाहती है, जो उसे एहसास दिल सके कि सब लड़के एक जैसे नही होते हैं।
खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं,
और एक बदनसीब हम हैं,
जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते हैं.
जो इंसान रोते-रोते गुस्से में सब कुछ बोल देता है, वो सच्चा होता है, क्योंकि गुस्सा और रोना इंसान को सच बोलने के लिए मजबूर कर देते हैं।
हम सिमटते गए उनमें और वो हमें भुलाते गए..
हम मरते गए उनकी बेरुखी से, और वो हमें आजमाते गए ..
सोचा की मेरी बेपनाह मोहब्बत देखकर सीख लेंगी वफाएँ करना ..
पर हम रोते गए और वो हमें खुशी-खुशी रुलाते गए..!
जितनी धड़कन भी नही है, मेरे दिल के उतने पास हो तुम मेरे लिए मेरी जिंदगी से भी खास हो तुम।
Hindi Sad Love Shayari
दोस्तों इस जहान में बहुत किस्मत वालों को ही सच्चे प्यार का साथ ज़िन्दगीं भर के लिए नसीब होता है। किसी ने सच ही कहा है कि “प्यार का दूसरा नाम जुदाई है।” अक्सर प्रेमी जोड़े ज़माने के डर से या फिर किसी मज़बूरी के कारण एक दूसरे से जुदा हो जाते है। लेकिन ऐसी परिस्थितियों में अगर हम ज़िन्दगीं से मुँह मोड़ने की सोचते है तो ये हमारे प्यार का अपमान होगा। वैसे भी सच्चा प्रेम हमेशा आपसे बदले में त्याग ही माँगता है। इसलिए दोस्तो अगर आप भी अपने किसी सच्चे प्रेमी से किसी कारणवश बिछड़ गए है तो अपने प्यार को सफल बनाने के लिए अपने चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान लाइये और मुस्कुराते हुए ज़िन्दगीं में आगे बढ़ने का निर्णय लीजिये, यही आपके प्यार की सच्ची जीत होगी।
इसी क्रम में आज हम आपके लिए कुछ दर्द भरी शायरियाँ और क़ोट्स लेकर आये है जिसके माध्यम से आप अपने दिल के बोझ को हल्का कर सकते है। इन शायरियों के माध्यम से हमारा प्रयास आपके दिल के दर्द को कम करना है। इसलिए आप इन शायरियों को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करें ताकि आपके साथ ही इसका फायदा आपके दोस्तों को भी मिल सके।
जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो कुछ लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है।
वक्त की यारी तो सब करते हैं मजा तो तब है..जब वक्त बदल जाये लेकिन यार न बदले।
आपका वक्त कितना भी मुश्किल क्यो न आ जाये, लेकिन सच्ची मोहब्बत करने वाला कभी आपका साथ नही छोड़ेगा।
रिश्तों को गलतियां उतना कमजोर नही करती जितना कि गलतफहमियां कर देती हैं।
दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतार गई, दोनो को एक आडया मेी रज़ामंद कर गयी.
If you want to be writer, you must do two things above all others: read a lot and write a lot Stephen King view on best Paraphrase tool.
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम.
हम चाह कर भी तुमसेज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते, क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो, आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
0 टिप्पणियाँ