संचालनालय, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी, (आयुष) छत्तीसगढ़ के अंतर्गत फार्मासिस्ट ग्रेड 03 हेतु ऑनलाइन (MCQ) भर्ती परीक्षा-2019 यह पोर्टल सरकारी नौकरी जैसे:- टीचर,बैंक,रेलवे,डाक विभाग ,पुलिस,फॉरेस्ट गॉर्ड ,MPPSC,UPSC आदि सभी प्रकार की नौकरी की जानकारी प्रदान करती है किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की जाँच कर ले उसके बाद ही आवेदन करे

संचालनालय, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी, (आयुष) छत्तीसगढ़ के अंतर्गत फार्मासिस्ट ग्रेड 03 हेतु ऑनलाइन (MCQ) भर्ती परीक्षा-2019


संचालनालय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी आयुष छत्तीसगढ़
संचालनालय, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी, (आयुष) छत्तीसगढ़ के अंतर्गत फार्मासिस्ट ग्रेड 03 हेतु ऑनलाइन (MCQ) भर्ती परीक्षा-2019
विज्ञापन
 छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के पत्र क्रमांक 03/ 2016 नो 55- 3 दिनांक 273/ 2016 की परिपेक्ष में संचालनालय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी आयुष छत्तीसगढ़ के अधीन संस्थाओं में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा, संभाग अंतर्गत फार्मासिस्ट आयुर्वेद सीधी भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र दिनांक 13-09-2019-- शुक्रवार 06-10-2019 रविवार रात्रि 11: 59 छत्तीसगढ़ रायपुर http://cgvyapam.choice.gov.in/ आमंत्रित किए जाते हैं

Directorate, Ayurveda Yoga and Naturopathy, Unani Siddha and Homeopathy, (AYUSH) Chhattisgarh for Pharmacist Grade 03 Online (MCQ) Recruitment Examination-2019
Online Apply-13-09-2019
Last Date Form -06-10-2019
  संभागवार एवं संवर्गबार रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है

फार्मेसिस्ट आयुर्वेद

सरल क्रमांक
laHkkx dk uke

कुल रिक्तियों की वर्ग वार
संख्या
कुल रिक्तियों की वर्ग वार्ड संख्या में से
महिलाओं के लिए आरक्षित पद
कुल रिक्तियों में से निशक्तजन के लिए आरक्षित पद
योग
UR
OBC
ST
SC
UR
OBC
ST
SC
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
1
रायपुर
01
00
05
1
0
0
01
0
2
7
2
दुर्ग
0
0
2
0
0
0
0
0
0
2
3
बस्तर
2
11
56
0
0
3
15
0
8
69
4
बिलासपुर
1
6
13
2
0
1
3
0
3
22
5
सरगुजा

4
13
36
10
0
3
10
2
5
63

नीतियां नियुक्तियां माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ की बिलासपुर के रिट पिटिशन क्रमांक 591/2012, 592/2012, 593/2012 एवं 594/2012 में माननीय न्यायालय द्वारा पारित किए जाने वाले अंतिम आदेश निर्णय के अधीन रहेगा विस्तृत विज्ञापन पाठ्यक्रम परीक्षा कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट http://cgvyapam.choice.gov.in/ पर देखा जा सकता है

 नियुक्ति हेतु शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है:-

सरल क्रमांक
पद का नाम
वेतनमान
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताएं
1
फार्मेसिस्ट आयुर्वेद
वेतन लेवल 6 25300
1 किसी मान्यता प्राप्त मंडल विश्वविद्यालय से उच्चतर माध्यमिक शाला प्रमाण पत्र परीक्षा या 10 धन दो अप्रैल या स्नातक पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष परीक्षा
किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद कंपाउंडर प्रशिक्षण कोर्स अथवा डी फार्मा आयुर्वेद
3 छत्तीसगढ़ चिकित्सा परिषद अधिनियम के अधीन पंजीकृत हो

1 आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए
आयु सीमा
   1  आयु दिनांक 1 जनवरी 2019 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष एवं शासन द्वारा समय-समय पर छूट के संबंध में जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा
अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला शासकीय उम्मीदवारों एवं दिव्यांग जन तथा अन्य वर्गों की उम्मीदवार जिन्हें उच्चतम आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी उन्हें निम्न अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जावेगी
3 किसी भी उम्मीदवार को किसी भी आधार पर या एक से अधिक आधार पर छूट का लाभ दिए जाने के उपरांत भी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी
नियम एवं शर्तें
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार के पास स्थाई जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
उपलब्ध पदों हेतु दिव्यांग की श्रेणी में QL.ONE.LEG.BL.BOTH LEG.-श्रेणी के दिव्यांग ही पात्र होंगे समान प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक 27- 09-2014 के अनुसार 40% दिव्यांग का से ग्रसित अभ्यर्थी ही पात्र होंगे
3 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को आवेदक के समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित होना अनिवार्य है आवेदन करने के संबंध में आवश्यक सावधानी बरतें बाद में अभ्यार्थियों के द्वारा जन्मतिथि वर्ग विषय आदि में परिवर्तन मान्य नहीं होगा
शासकीय अथवा अर्थशास्त्र के संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए उनका आवेदन पत्र नियुक्ति द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है
पदों की संभावित रिक्तियों की संख्या में आवश्यकता अनुसार कमियां वृद्धि की जा सकती है
6 चयन के संबंध में नियुक्ति करता अधिकारी का निर्णय अंतिम एवं बंधन कारी होगा
7 किसी भी पद हेतु चयन प्रक्रिया किसी भी समय नियोक्ता द्वारा स्थगित लंबित या निरस्त की जा सकती है
8 ऑनलाइन आवेदन में कोई भी प्रमाण पत्र नहीं करना है
9 पात्रता के लिए अन्य नियम एवं शर्तें छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप होगी
10  अभ्यर्थी समस्त जानकारी सावधानीपूर्वक सही रूप से भरे  क्योंकि अभ्यार्थी की भरी हुई जानकारी के आधार पर मूल्यांकन कर मेरिट सूची तैयार की जाएगी
11 व्यक्तिगत डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे
Directorate, Ayurveda Yoga and Naturopathy, Unani Siddha and Homeopathy, (AYUSH) Chhattisgarh for Pharmacist Grade 03 Online (MCQ) Recruitment Examination-2019
Short Details of Notification
Useful Important Links
Online Apply
Official website
Notification pdf Download
More  Details

v

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यह पोर्टल सरकारी नौकरी जैसे:- टीचर,बैंक,रेलवे,डाक विभाग ,पुलिस,फॉरेस्ट गॉर्ड ,MPPSC,UPSC आदि सभी प्रकार की नौकरी की जानकारी प्रदान करती है किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की जाँच कर ले उसके बाद ही आवेदन करे वेबसाइट को देखने के लिए आप सभी का धन्यवाद