7 से 19 फरवरी तक आईजीएनटीयू अमरकंटक में 14 जिले के युवाओं की आर्मी भर्ती रैली होगी यह पोर्टल सरकारी नौकरी जैसे:- टीचर,बैंक,रेलवे,डाक विभाग ,पुलिस,फॉरेस्ट गॉर्ड ,MPPSC,UPSC आदि सभी प्रकार की नौकरी की जानकारी प्रदान करती है किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की जाँच कर ले उसके बाद ही आवेदन करे

7 से 19 फरवरी तक आईजीएनटीयू अमरकंटक में 14 जिले के युवाओं की आर्मी भर्ती रैली होगी


से 19 फरवरी तक आईजीएनटीयू में 14 जिले के युवाओं की आर्मी भर्ती रैली होगी आयोजित

आवश्यक तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश

आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 7 फरवरी से 19 फरवरी तक इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में आयोजित की जा रही है। जिसके आवश्यक व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टाआर्मी के कर्नल पीचक्रवर्तीएसडीएम पुष्पराजगढ़ ऋषि सिंघईसूबेदार मेजर भूपेन्द्र सिंहरक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशीलोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनिल मिश्राआदिवासी विकास विभाग के क्षेत्र संयोजक एस.केबाजपेयी आदि अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आर्मी भर्ती रैली से संबंधित आवश्यक व्यवस्था के साथ ही आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा तथा एडमिट कार्ड धारी आवेदकों के प्रवेश के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

     बैठक में आर्मी के कर्नल पीचक्रवर्ती ने बताया कि भर्ती रैली 7 से 19 फरवरी में 14 जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

 उन्होंने बताया कि जिला सिवनीमंडलारीवाडिण्डौरीबालाघाटजबलपुरसतनाशहडोलउमरिया
कटनीअनूपपुरनरसिंहपुरसिंगरौलीसीधी जिले के अभ्यर्थी अपना ऑनलाईन भर्ती संबंधी पंजीयन http://joinindianarmy.nic.in/पर करा सकेंगे। 
उन्होंने बताया कि आर्मी भर्ती रैली में लगभग 60 हजार अभ्यर्थियों का पंजीयन संभावित है। जिस हेतु आवश्यक व्यवस्था जरूरी होगी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आर्मी भर्ती रैली स्थल आईजीएनटीयू अमरकंटक में आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियों की तैनातगी के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

यह पोर्टल सरकारी नौकरी जैसे:- टीचर,बैंक,रेलवे,डाक विभाग ,पुलिस,फॉरेस्ट गॉर्ड ,MPPSC,UPSC आदि सभी प्रकार की नौकरी की जानकारी प्रदान करती है किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की जाँच कर ले उसके बाद ही आवेदन करे वेबसाइट को देखने के लिए आप सभी का धन्यवाद