पश्चिम बंगाल
स्वस्थ भर्ती बोर्ड ने स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के अंतर्गत पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य सेवा
रेडर में स्टाफ नर्स
की रिक्त पदों की भर्ती के लिए
आवेदन आमंत्रित किए हैं योग
और पात्र उम्मीदवार विभाग
की अधिकारी की वेबसाइट से 23 मार्च 2020 तक आवेदन ऑनलाइन
आवेदन कर सकते हैं
आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 18 वर्ष से 39 वर्ष
के बीच होनी चाहिए
आयु में छूट संबंधी
अधिक जानकारी के लिए विभाग
की वेबसाइट में जाकर विज्ञापन का अध्ययन कर सकते हैं
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को जनरल नर्सिंग एंड
मिडवाइफरी या बेसिक बीएससी
नर्सिंग पोस्ट बेसिक बीएससी
नर्सिंग कोर्स किसी ऐसे
नर्सिंग संस्थान से किया हुआ
होना चाहिए जो भारतीय
नर्सिंग काउंसिल और स्टेट नर्सिंग
काउंसिल दोनों द्वारा मान्यता
प्राप्त है पश्चिम बंगाल
नर्सिंग काउंसिल से महिला या पुरुष नर्स मिडवाइफ
री के रूप में
पंजीकरण होना जरूरी है पात्रता संबंधी निर्देशों पहुंचकर आवेदन करें किसी
भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में
दिए गए निर्देश ही मान होंगे मनी
ऑर्डर चेक बैंक ड्राफ्ट
शादी स्वीकार नहीं होंगे जब तक अपेक्षित आवेदन
शुल्क के साथ कोई
आवेदन नहीं माना जाएगा
कुल 9333 पदों पर भर्ती
की जाएगी जिसमें 9040 पद महिलाओं
के लिए आरक्षित रखे
गए हैं
ऑनलाइन आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि-13-03-2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि-23-03-2020
वेतनमान
भारत सरकार और पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा सातवां वेतनमान जो निर्धारित किया गया है 29.880
34.136 रुपए निर्धारित वेतन है समय-समय पर महंगाई भत्ता नियम अनुसार देव होगा
आवेदन कैसे करें
भर्ती के लिए अप्लाई करने
की इच्छुक महिलाओं को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.wbhrb.in पर जाकर
क्लिक करना होगा इसके
बाद रिक्वायरमेंट फॉर द पोस्ट
ऑफ स्टाफ नर्स पर क्लिक करें फिर
अप्लाई ऑनलाइन का लिंक होगा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उस लिंक पर क्लिक करना होगा
और फिर उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के साथ फार्म की सभी जानकारी भरनी
होगी
Important Useful Link
Online
Apply
|
|
Official
website
|
|
Dwonload
Notifications
|
0 टिप्पणियाँ