कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता
( शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय , दतिया
// // पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती सूचना // //
मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के ज्ञाप क्रमांक एफ 2 - 06 / 2018 / 1 - 55 भोपाल दिनांक 07 . 04 . 2018 द्वारा म . गॉ स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर में स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्स्कीय सेवा आदर्श नियम 2018 एवं संचालनालय चिकित्सा शिक्षा म.प्र. भोपाल के पत्र क्रमांक 585 / अराज / 2020 भोपाल दिनांक 07 . 06 . 2020 द्वारा प्राप्त परिचारिका संवर्ग अनुसूचियों के आधार पर म . गॉ . स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर एवं संबंध चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर केवल महिला अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त कर भर्ती परीक्षा के आधार पर प्रवीण सूची एम . पी . ऑनलाइन के माध्यम से तैयार की जानी है l इस हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं l
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन का प्रारूप एम . पी . ऑनलाइन की वेबसाइट WWW.mponline.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा तथा आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 17/05/2017 समय रात 12.00 बजे तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे l
1.
पैरामेडिकल स्टाफ के कुल रिक्त पद - 151
श्रेणीवार कूल रिक्तियां :-
नोट - उपरोक्त रिक्तियां सिर्फ महिला अभ्यर्थियों के लिए है
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-
स्टाफ नर्स |
1अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से भौतिक शास्त्र , रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के साथ (10+2)
शिक्षा पद्धति से 12वीं परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण होना चाहिए l 2
शासकीय बी . एस . सी . ( नर्सिंग) अथवा जनरल नर्सिंग एवं जेस्ट प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित l 3 मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन l 1.
पद से सम्बंधित योग्यता होना चाहिए |
वेतनमान एवं अन्य भत्ते :-
पद का नाम |
7वा वेतनमान मानदंड अनुसार |
स्टाफ नर्स / पैरामेडिकल स्टाफ |
5200-20200=2400 grad pay (लेवल -7) |
महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते और अन्य लाभ शासन नियमानुसार लागू होंगे l नियुक्त कर्मचारी पर नवीन पेंशन योजना शासन के आदेश अनुसार प्रभावी होगी l
आरक्षण :-
1. पदों पर आरक्षण राज्य शासन के द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों के अनुसार होगा l
2. अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग ( केवल गैर क्रीमीलेयर ) तथा अनारक्षित ( आर्थिक रूप से कमजोर संवर्ग ) , के लिए आरक्षण प्रावधान नियमानुसार लागू होंगे l
3. उपरोक्त पदों हेतु जातिगत आरक्षण केवल ऐसे अभ्यर्थियों पर लागू होगा जिनका जाति प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश राज्य के अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) द्वारा जारी किया गया हो l
4. मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक 11 2000 21 एक भोपाल दिनांक 18 जनवरी दो हजार अट्ठारह द्वारा मध्यप्रदेश लोकसेवा अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण नियम 1988 के नियम था में चना में संशोधन की अधिसूचना मध्य प्रदेश राजस्व राजपत्र असाधारण में 16 जनवरी 2018 के अंतर्गत 4 का आदिम जनजातियों के लिए विशेष उपबंध में यदि आवेदक जिला शिवपुर मुरैना दतिया ग्वालियर भिंड शिवपुरी गुना तथा अशोकनगर की सहाया सहारिया आदिम जनजाति जिला मंडला डिंडोरी शहडोल उमरिया बालाघाट तथा अनूपपुर की आदिम जनजाति तथा जिला छिंदवाड़ा के तामिया विकासखंड की भारिया जनजाति का है संविदा शाला शिक्षक या तृतीय चतुर्थ श्रेणी के किसी भी पद के लिए या वनरक्षक कार्यपालिका के लिए आवेदन करता है और उस पद के लिए स्वीकृत की गई न्यूनतम आशा रखता है तो उसे भर्ती प्रक्रिया को अपनाएं बिना पद पर नियुक्त किया जाएगा 5.दिव्यांगजन के आरक्षण सामान्य प्रशासन विभाग क्रमांक एप एक पाठ भोपाल दिनांक 17 सितंबर 2018 रहेगा
6.उक्त पदों में भूतपूर्व सैनिकों केवल महिला के लिए आरक्षण सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी निर्देश क्रमांक 1 भोपाल दिनांक 22 सितंबर 2012 के अनुसार रहेगा
7.संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को 20% आरक्षण का लाभ सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी निर्देश क्रमांक भोपाल दिनांक 5 जून 2018 के अनुसार रहेगा
8.उक्त पदों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस के लिए समान प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा देश क्रमांक 181 भोपाल दिनांक जीरो दो जुलाई 2019 के अनुसार रहेगा आरक्षण का लाभ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही दिया जाएगा
Important useful Link
Apply Online |
|
Official website |
|
Download Notifications |
नोट –Pairamdical staff/ staff Nurs Vicancy 2021 से संबंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते हैं , कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं अन्य सरकारी भर्तियों (Govt Jobs) की जानकारी के लिए www.exampepar.com पर प्रतिदिन विजिट करें l
0 टिप्पणियाँ