मध्यप्रदेश शासन
तकनीकी शिक्षा , कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
कौशल विकास संचालनालय मध्य प्रदेश
ITI शासकीय आईटीआई में सत्र 2021-2022 में ऑनलाइन प्रवेश
मध्यप्रदेश स्थित शासकीय आईटीआई
में संचालित एनसीवीटी / एनसीवीटी के पाठ्यक्रमों में
प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट
के माध्यम से अपने स्तर
से अथवा एमपी ऑनलाइन
के अधिकृत सहायता केंद्रों से अथवा एमपी
ऑनलाइन के मध्यप्रदेश स्थित
किसी भी किओस्क से
iti.mponline.gov.in के माध्यम
से आवेदन कर सकते
हैं I प्रवेश विवरणिका कौशल विकास संचालनालय की वेबसाइट www.mpskills.gov.in एवं
www.dsd.mp.gov.in तथा
iti.mponline.gov.in पर उपलब्ध
है I प्रवेश हेतु समय चक्र
निम्नानुसार है -
सं.क्र. |
की जाने वाली कार्यवाही |
निर्धारित तिथियां |
प्रथम राउंड |
||
1. |
आवेदकों द्वारा एमपी ऑनलाइन पोर्टल में आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन / रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार / इच्छित संस्थाओं तथा व्यवस्थाओं की प्राथमिकता क्रम का चयन करना / इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता क्रम में त्रुटि सुधार I |
22.07.2021 to 08.08.2021 |
2. |
आवेदकों द्वारा एमपी ऑनलाइन पोर्टल में इच्छित संस्थाओं और तथ्यों की प्राथमिकता संस्थाओं में प्राथमिक के क्रम में त्रुटि सुधार |
26.07.2021 to 08.08.2021 |
3. |
प्रथम चयन सूची जारी करना एमपी ऑनलाइन द्वारा एमएस द्वारा आवेदकों को सूचित करना |
14.08.2021 |
4. |
प्रथम चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश |
16.08.2021 to 18.08.2021 |
5. |
डीएसपी के तहत प्रवेश मेरिट सूची के आवेदकों का साक्षात्कार चयन चयन सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना तथा प्रवेश की कार्यवाही करना |
17.08.2021 to 18.08.2021 |
नोट : विभाग के आदेश
अनुसार उपरोक्त दी गई समय
सारणी में परिवर्तन किया
जा सकता है I
फॉर्म भरने के लिए यहाँ नीचे क्लिक करे
Important useful Link
Apply Online |
|
Official website |
|
Download Notifications |
ITI mp
online |
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश की पद्धति
1. शासकीय अथवा प्राइवेट आईटीआई
में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी द्वारा
रजिस्ट्रेशन आवश्यक होगा I बिना रजिस्ट्रेशन के शासकीय अधिवक्ता एबिट आईटीआई में
प्रवेश नहीं होगा I पूर्व
वर्ष 2017 से 2021 में अन्य राज्यों
की आवेदकों के प्रवेश की व्यवस्था निर्धारित की गई है इसलिए मध्यप्रदेश के मूल निवासी के साथ में राज्य
के अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन के पात्र होंगे
I
2.
एम.पी. ऑनलाइन में रजिस्ट्रेशन तथा
त्रुटि सुधार एवं स्थित
संस्था में व्यवसाय उनकी
प्राथमिकता के क्रम का विकल्प तथा चॉइस फिलिंग
में त्रुटि सुधार के लिए
पोर्टल पर व्यवस्था निर्धारित की गई है इस सत्र में 100 विकल्पों को देने की सुविधा
दी जा रही है I आवेदकों को समझाइस दी जाती है कि अधिक से अधिक
व्यवस्थाएं / संस्थाओं की विकल्प भरे
ताकि विशेष के आवेदकों
की उपलब्धता न होने पर सीटों को अन्य
श्रेणी में परिवर्तित करने
की स्थिति में प्रवेश की संभावनाएं बनी लिए ईमेल आईडी
एवं मोबाइल नंबर पूर्व निर्धारित कर लेवे काउंसिल पंजीयन
सत्यापन प्राथमिक एवं संस्था में
रिपोर्ट इत्यादि संबंधित आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे I
3.
अधिकृत किओस्क
में नगद भुगतान अथवा
ऑनलाइन पेमेंट द्वारा कोटा शुल्क का भुगतान किया जा सकता
है ऑनलाइन भुगतान हेतु निम्न सुविधाओं का उपयोग कर सकते
हैं :-
1. इंटरनेट बैंकिंग
2. एटीएम से डेबिट
कार्ड
3. क्रेडिट कार्ड
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की विधि -
उम्मीदवार को सर्वप्रथम एम0पी0 ऑनलाइन की वेबसाइट iti.mponline.gov.in को खोलना होगा
I इस वेबसाइट पर “ITI Counselling” प्रदर्शित की गई I उम्मीदवारों को ITI
Counselling पर क्लिक करना होगा
I सिटीजन
सर्विसेज आईटीआई दिखाई देगा I
आईटीआई काउंसलिंग लोगों पर क्लिक
करने पर आईटीआई काउंसलिंग का होम पेज खुलेगा
इस होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक
करना होगा I जिसके पश्चात
एक पेज खुलेगा उम्मीदवार को इस पेज पर दर्शाए समस्त आवश्यक जानकारियां भरना
होगा I
आवेदक को अपना फोटो हस्ताक्षर अपलोड करना होगा I
इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसाय की प्राथमिकता क्रम का चयन करना -
अभ्यार्थी व्यवसाय
एवं शासकीय आईटीआई का प्राथमिकता क्रम
का चयन कर सकेंगे
I
अभ्यर्थी प्रवेश
के लिए 100 विकल्पों कॉल अंकित 100 विकल्पों को पोर्टल पर अंकित करने
की सुविधा उपलब्ध होगी I उदाहरण किसी
आवेदक के प्रथम 5 निम्नअनुसार हो सकते हैं -
विकल्प -1- शासकीय आईटीआई भोपाल में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड
विकल्प -2- शासकीय
आईटीआई भोपाल में फिटर
ट्रेड
I
विकल्प -3- शासकीय
आईटीआई होशंगाबाद में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड
I
विकल्प -4- शासकीय आईटीआई होशंगाबाद में फिटर ट्रेड
I
विकल्प -5- शासकीय आईटीआई भोपाल में मशीनिस्ट ट्रेड
I
प्राथमिकता क्रम
के चयन हेतु iti.mponline.gov.in वेबसाइट ओपन
करना होगा I ऐसा करने
पर होम पेज प्रदर्शित होगा
, उस ”ITI
Counselling” पर क्लिक करने पर खुले हुए पेज
पर पर क्लिक करना
होगा I तत्पश्चात “ITI Counselling: का होम पेज
खुलेगा , जिसमें “Login For Choice
Filling” पर क्लिक करना होगा
I इसके बाद खुले हुए
पेज पर “View Instructions” नाम की लिंक
पर क्लिक करना होगा
इन दिशानिर्देशों को भलीभांति पढ़ना
होगा तत्पश्चात अभिव्यक्ति का पासवर्ड अंकित
करना होगा यदि पूर्व
में पासवर्ड परिवर्तित नहीं किया गया
है तो पासवर्ड में
परिवर्तन करने पासवर्ड का चुनाव करना होगा
I जिसमें कम से कम 6 अंक होना चाहिए
परिवर्तित पासवर्ड अंकित करने के पश्चात बटन पर क्लिक
करना होगा यदि पूर्व
में अपना पासवर्ड परिवर्तित कर परिवर्तित पासवर्ड भरकर बटन पर क्लिक करना होगा
तभी मिलेगा उसमें दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक
पढ़ना होगा तथा इस आई प्राथमिकता के आधार पर विकल्प
भरना होगा उस पर क्लिक करना होगा
I
यदि “Save” की हुई चॉइस
फिलिंग में कोई परिवर्तन चाहते
हैं तो भुगतान करने
के पूर्व “Long out from choice filling” पर क्लिक करना
होगा एवं “choice filling” की प्रक्रिया पुणे
करनी होगी I आपके द्वारा
पूर्व में की गई सूची में प्रदर्शित होगी
I
इच्छित प्राथमिकता काम को अंतिम
रूप से चयन कर “Lock करने के लिए
“Proceed to Payment to Lock your choice” पर क्लिक
कर भुगतान करना होगा I बिना
भुगतान करें आपकी चॉइस
लॉक नहीं होगी तथा
सीट का आवंटन संभव
नहीं होगा I करने से पूर्व अभ्यर्थी अपने
इच्छित प्राथमिकता क्रम को अपनी
संतुष्टि के लिए कई बार बदल सकता
है I
“Lock” करने
के बाद प्राथमिकता क्रम
में परिवर्तन नहीं होगा I
अभ्यर्थी द्वारा चॉइस फिलिंग की कार्यवाही कर ली गई है , इस बावत
जानकारी अभ्यर्थी को उनके द्वारा
दिए गए मोबाइल नंबर
पर एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध कराई
जाएगी I
इच्छित संस्था में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार -
यदि इच्छित
संस्थाओं तथा प्राथमिकता क्रम
का चयन में अंकित
की गई जानकारी में
कोई त्रुटि हो गई हो तो इस जानकारी
में सुधार किया जा सकता है I त्रुटि
सुधार के लिए समस्त
श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रुपए 15 /- पोर्टल शुल्क
निर्धारित है I
चयन सूची जारी करना (एम0पी0 ऑनलाइन द्वारा एस एम एस आवेदकों को सूचित करना) -
प्रथम चयन सूची
को एमपी ऑनलाइन तथा
संचालनालय कौशल विकास के पोर्टल पर प्रदर्शित किया
जाएगा I समस्त अभी तक निर्धारित समय चक्र के अनुसार क्वार्टर को आवश्यक देखें
ताकि उन्हें चयन सूची की जानकारी समय पर प्राप्त
हो सके समस्त आवेदकों
को यह सलाह दी जाती है कि वे उनके द्वारा
दिए गए मोबाइल नंबर
पर मैसेज को अवश्य
देखें I
0 टिप्पणियाँ