PNST जनरल नर्सिंग एंट्रेंस परीक्षा काउंसलिंग
2020-21
PNST General
Nursing/Bsc Nursing Counseling 2021 समस्त छात्राओं अवगत कराया जा रहा है कि जनरल नर्सिंग PNST पीएनएसटी का काउंसलिंग प्रक्रिया चालू कर दी गई है सभी आवेदकों से निवेदन है कि निर्धारित समय के अंदर काउंसलिंग करें
एमपी ऑनलाइन द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए नियमावली PNST पीएनएसटी पाठ्यक्रम वर्ष 2021 में सीट चयन/ आवंटन
1- आरक्षित आदिम जनजाति सहरिया एवं हरिया जनजाति के आवेदकों आवेदनों की मेरिट सूची निम्नानुसार निम्न बिंदुओं पर तैयार की जाएगी
आवेदिका के 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी
- ऐसे आवेदिका जिनके बारहवीं कक्षा के प्राप्तांक समान होने की स्थिति में अधिकतम आयु वाले आवेदिका को प्राथमिकता दी जाएगी
- आवेदिका के 12वीं कक्षा के अंक समान
होने की स्थिति में दसवीं कक्षा में प्राप्त अधिक अंक वाले आवेदिका प्राथमिकता मिलेगी
2 सहरिया एवं हरिया जनजाति बैगा आवेदक को अनुसूचित जनजातियों रिक्त पद में शामिल किया जायेगा 3 PNST प्रतिभागियों की परीक्षा उपरांत मेरिट सूची संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं शाखा को उपलब्ध कराई गई उसके पश्चात एमपी ऑनलाइन के माध्यम से विभाग द्वारा बनाए गए नियम अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया की जाएगी
4 PNST द्वारा संचालित परीक्षा में सफल आवेदकों की सूची में सम्मिलित किया जिन्होंने निर्धारित में से एवं जिन्होंने निर्धारित करने से योग 3 अंक प्राप्त किए हैं इस प्रयोजन हेतु अनारक्षित वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए 45% तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग आशा कार्यकर्ता अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 5% तक देते हुए 40% न्यूनतम अंक प्राप्त करने
5 उपरोक्त उल्लेखित कट ऑफ की न्यूनतम योग्यता वाले आवेदक काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करने हेतु पात्र होंगे
6 काउंसलिंग हेतु आवेदक द्वारा एमपी ऑनलाइन के पोर्टल 255+ 18% जीएसटी स्वयं आवेदक द्वारा ऑनलाइन देना होगा यदि आवेदक द्वारा ऑनलाइन भुगतान नहीं किया जाता है तो ऐसे आवेदकों का आवेदन फार्म निरस्त माना जाएगा
PNST General Nursing/Bsc Nursing Counseling
2021 काउंसलिंग
करने के लिए यहां निचे
लिंक पर क्लिक करें
Schede pf PNST 1ts Round Counseling 2020-21
DHS
S.N. |
Activity |
Activity Plan Dates |
Activity |
1 |
Choice filling
&Registration Date |
01-09-2021 |
|
2 |
Last Date for Choice
filling & Registration |
07/09/2021 |
|
3 |
Center Allotment List |
17/09/2021 |
|
4 |
Reporting of
Condidates |
18/09/2021 to 25-09-2021 |
|
5 |
Choice filling
&Registration Rulebook |
|
0 टिप्पणियाँ