राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन) लिंक रोड नंबर 3, माधवराव सप्रे मार्ग भोपाल-462003
विज्ञापन
भोपाल, दिनांकः.33/4/2022 विज्ञा.क्र./रा.स्वा.मि./मा संसा./सेल-1/2022/2648
15 वें वित्तीय आयोग (Fc-xv) के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म0प्र0 में संविदा आधार पर संविदा स्टॉफ नर्स /संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर) के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करता हैं यह अनुबंध 31 मार्च 2023 तक के लिये होगा, जिसे आगामी वर्षों की वार्षिक कार्ययोजना में स्वीकृत अनुसार नवीनीकृत किया जा सकेगा:पदनाम कुल पद प्रतिमाह अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता/वांछनीय अर्हता
मासिक मानदेय संविदा 20,000
21-40 वर्ष अधिकतम आयु उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण/ हायर
सीमा में स्टॉफ नर्स रुपये सेकेण्डरी, 11वीं कक्षा उर्तीण /हायर
(अनुसूचित जनजाति, (शहरी हेल्थ प्रतिमाह सेकेण्डरी (10+2) शिक्षा पद्धति में 12 वीं
अनुसूचित जाति , अन्य पिछड़ा कक्षा उत्तीर्ण। एण्ड वेलनेस
वर्ग, निशक्त जन/महिलाओं मान्यता प्राप्त शासकीय/अशासकीय सेन्टर)
(अनारक्षित/आरक्षित) महाविद्यालयो से जी.एन.एम./बी.एस.सी.
अधिकतम आयु सीमा में 5 नर्सिग कोर्स उत्तीर्ण।
वर्ष की छूट) .
मध्यप्रदेश नर्सिग कौसिंल से जीवित (01/01/2022 की पंजीयन होना चाहिये।
स्थिति में)
Post --611
संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर)
15,000
रूपये प्रतिमाह
बॉयोलॉजी केमेस्ट्री तथा फिजिक्स में (10+2) शिक्षा पद्धति में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण। मान्यता प्राप्त संस्था से भेषजज्ञ(फार्मासिस्ट) का डिग्री/डिप्लोमा । मध्यप्रदेश फार्मेसी कौसिल से भेषजज्ञ। (फार्मासिस्ट) का जीवित पंजीयन होना चाहिये।
21-40 वर्ष अधिकतम आयु
सीमा में (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति , अन्य पिछडा वर्ग, निशक्त जन/महिलाओं
(अनारक्षित/आरक्षित) अधिकतम आयु सीमा में 5
वर्ष की छूट) (01/01/2022 की
स्थिति में)
आवेदन सेम्स लिमिटेड के बेब पोर्टल www.sams.co.in के माध्यम से किया जा सकता है, आवेदन के लिए लिंक दिनांक 01/मई/2022 से उपलब्ध की जायेगी। ऑनलाईन जमा करने की अंतिम तिथि 30/मई/2022 है। ऑफ लाईन आवेदन किसी भी स्थिति में मान्य/स्वीकार नहीं किये जावेगें।
पद हेतु आरक्षण निम्नानुसार होगा:संविदा स्टॉफ नर्स (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर) :
पद का नाम
पद
अनारक्षित (27%)
आर्थिक रूप से कमजोरी
वर्ग (10%)
अनुसूचित । अनुसूचित जनजाति | जाति (20%) (16%)
अन्य पिछडावर्ग (27%)
रिक्तयों से म.प्र. की मूल निवासी दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु आरक्षित पदों
की संख्या (6%)
एच ओडी एमडी एच
एच
संविदा स्टॉफ नर्स
09
(शहरी हेल्थ एण्ड
611 16561 122 98165 बेलनेस सेन्टर)
संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं पॉलिक्लीनिक)-611
पद का नाम
कुल अन्य पद
Important Usefull Link
Apply online |
|
Official website |
|
Download Notifications |
अनारक्षित आर्थिक रूप से अनुसूचित अनुसूचित
| रिक्तयों से म.प्र. की मूल (27%) | कमजोरी वर्ग जनजाति जाति पिछडावर्ग निवासी दिव्यांगजन (10%) (20%) (16%) (27%)
अभ्यर्थियों हेत आरक्षित
पदों की संख्या(6%) ओपन महिला ओपन महिला ओपन महिला ओपन | महिला ओपन | महिला | व्ही एच ओडी एमडी
संविदा फार्मासिस्ट (शहरी हेल्थ एण्ड 611111544120824066321115499 109 बेलनेस सेन्टर)
दिव्यांगजन का आरक्षण क्षैतिजिक
(Horizonatal) के आधार पर 06 प्रतिशत का प्रस्ताव तैयार किया गया है। निःशक्तजनों के लिए कुल रिक्तियों में से 06 प्रतिशत पद निःशक्तजन के लिए
आरक्षित है, जिस श्रेणी का निःशक्तजन इन पदो के लिए चयनित होगा उसे उसी श्रेणी हेतु मान्य किया जावेगा। यह पद प्रत्येक श्रेणी की बिना वर्ग/ओपन नियुक्तियों में सम्मिलित है। 3. कोविड-19 के अन्तर्गत अस्थायी एवं आकस्मिक रूप से कार्य करने वाले फार्मासिस्ट एवं स्टॉफ
नर्स जिसने न्यूनतम् अवधि 89 दिवस कार्य किया हो उसे संविदा फार्मासिस्ट एवं संविदा स्टॉफ नर्स की भर्ती प्रकिया में 10 प्रतिशत अधिभार अंक (Weightage)
प्राप्त करने की पात्रता होगी।
निर्धारित प्रारूप में नही किये गए अथवा अपूर्ण आवेदन स्वयमेंव निरस्त माने जायेंगे। 5. अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नही किया जायेगा। 6. मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. किसी भी आवेदन को बिना कारण बताये स्वीकृत
7 निरस्त करने अथवा प्रक्रिया करने का अधिकार होगा।
मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
मध्यप्रदेश
0 टिप्पणियाँ